स्पेशल टीम ने पकड़े कोयला चोरी के आरोपी
स्पेशल टीम ने पकड़े कोयला चोरी के आरोपी
कटनी ॥ श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय जबलपुर के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम द्वारा कटनी पोस्ट के स्टाफ के साथ मिलकर 02 महिला एवं 02 पुरुषों को अलग-अलग जगह रेलवे का कच्चा कोयला चोरी करते हुए पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी को सुपुर्द किया गया पकडे गये उक्त महिला पुरुषो पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी में धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । पकडे गये महिला एवं पुरुषों में सोना बाई चैधरी पति भगवान दीन चैधरी उम्र 55 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास, मदनमोहन चैबे वार्ड, मुंडवारा स्टेशन के पास, थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी म0प्र0 के विरुद्ध अपराध क्रमांक 20/20 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सुरभि ठाकुर रेसुब पोस्ट कटनी वही मोल्लो गोटिया पति अशोेक गोटिया उम्र 50 वर्ष निवासी बबली टोला, मदनमोहन चैबे वार्ड, मंुडवारा स्टेशन के पास थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 21/20 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह रेसुब पोस्ट कटनी, मुकेश शर्मा उर्फ बुच्ची पिता अरुण शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी झर्रा टिकुरिया, फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी म0प्र0 के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/20 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट जांच अधिकारी उपनिरीक्षक दीपचंद सिंह रेसुब पोस्ट कटनी श्याम सुन्दर चैधरी उर्फ करिया पिता राम खिलावन चैधरी उम्र 35 वर्ष निवासी झर्रा टिकुरिया, फाॅरेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी म0प्र0 के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/20 धारा 3 आरपी (यूपी) एक्ट जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौतम