ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच कटनी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, खिलाड़ियों में दिखा जोश और जुनून

0

ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच
कटनी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, खिलाड़ियों में दिखा जोश और जुनून
कटनी।। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कटनी मुड़वारा एवं विजयराघवगढ़ में आयोजित विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन शनिवार को भव्य आयोजनों और रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। एसीसी केल्ड्रीज रीफ्रेक्टरी खेल मैदान, कटनी तथा डीएवी स्कूल खेल मैदान, विजयराघवगढ़ में आयोजित समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि खजुराहो सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा रहे। विजयराघवगढ़ में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव ने ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।
श्री शर्मा ने जानकारी दी कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले पन्ना एवं खजुराहो में होंगे। 25 दिसंबर, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर पन्ना में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक समापन समारोह में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र एवं ओलंपियन अशोक ध्यानचंद सहित कई खेल हस्तियां शामिल होंगी।
विजयराघवगढ़ में विधायक संजय पाठक ने कहा कि खेल जीवन में संघर्ष, अनुशासन और जीत की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम् से हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। महिला कबड्डी के रोमांचक मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कटनी में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं विजयराघवगढ़ में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पलक ग्रोवर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
सांसद ने सीखे बच्चों से शतरंज के गुर


सांसद खेल महोत्सव में शतरंज प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। मंगलम गार्डन, दुर्गा चौक में आयोजित चेस टूर्नामेंट में सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर न केवल उनका उत्साहवर्धन किया, बल्कि उनसे शतरंज के गुर भी सीखे। उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए संचालक श्याम निषाद की सराहना की।
इस महोत्सव के सफल आयोजन में जिला सह संयोजक सुनील उपाध्याय, मुड़वारा विधानसभा संयोजक रणवीर कर्ण, विजयराघवगढ़ विधानसभा संयोजक मनीष देव मिश्रा सहित समस्त संयोजक एवं सहसंयोजकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्रों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, जूडो, शतरंज सहित विभिन्न खेलों का प्रदर्शन हुआ। छात्रों द्वारा फिटनेस पर आधारित नाट्य प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed