श्री सत्य साई जन्मशताब्दी समारोह 16 से प्रारंभ, मुख्य आयोजन 23 नवंबर को
श्री सत्य साई जन्मशताब्दी समारोह 16 से प्रारंभ, मुख्य आयोजन 23 नवंबर को
कटनी।। अध्यात्म, सेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुगंध से शहर का माहौल महकने वाला है। श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री सत्य साई सेवा समिति, कटनी द्वारा 16 से 23 नवंबर तक भव्य जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि 23 नवंबर को बाबा का शताब्दी जन्मदिवस भारत सहित विश्वभर में सेवा व मानवता के विविध कार्यों के साथ बड़े ही उत्साह से मनाया जाएगा।
समारोह के तहत साई साहित्य से समृद्ध श्री सत्य साई वाचनालय का शुभारंभ, महिला दिवस, ग्राम सेवा, नारायण सेवा जरूरतमंदों को भोजन वितरण, हॉस्पिटल फल वितरण सहित अनेक दिव्य सेवाएँ आयोजित की जाएँगी। समिति द्वारा गोद लिए गए ग्राम शिवराजपुर में 16 नवंबर को विशेष ग्राम संकीर्तन, भजन एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन प्रातः 5:15 बजे प्रभातफेरी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में साई भक्तों के घरों से निकलेगी। प्रतिदिन सायं 6 बजे श्री गोविंददेव जी मंदिर सिल्वर टॉकीज के समीप में भजन संध्या का आयोजन भी रहेगा, जिसमें भक्त प्रेम और भक्ति रस में सरोबार होंगे। समारोह का मुख्य आयोजन 23 नवंबर, रविवार को सायं 6:30 बजे नदीपार स्थित श्री सत्यज्योत लॉन में संपन्न होगा, जिसमें शहरभर के साईभक्तों की उपस्थिति की संभावना है। साई समिति ने सभी भक्तों, गणमान्यजनों एवं नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार एवं अपने इष्टमित्रों सहित इन पावन आयोजनों में सम्मिलित होकर बाबा की जन्मशताब्दी को सफल