सेंटपॉल स्कूल ने निष्कासित छात्रों को पुनः प्रवेश देने से किया इंकार, डीईओ ने दी विधिसंगत कार्यवाही की चेतावनी

सेंटपॉल स्कूल ने निष्कासित छात्रों को पुनः प्रवेश देने से किया इंकार, डीईओ ने दी विधिसंगत कार्यवाही की चेतावनी
कटनी॥ सिविल लाइन स्थित सेंटपॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बावजूद निष्कासित छात्रों को प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा फोन पर मौखिक रूप से स्कूल में पुनः प्रवेश दिए जाने से इंकार करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने स्कूल के प्राचार्य को पत्र जारी करते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। डीईओ द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के जांच प्रतिवेदनों के अनुक्रम में आपको संदर्भित पत्र के माध्यम से उपरोक्त दोनों विद्यार्थियों को शाला में पुनः प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया गया था। आपके द्वारा दूरभाष पर मौखिक रूप से प्रवेश देने से इंकार किया गया। आप प्रवेश के संबंध में वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन आज ही लिखित रूप में भेजें। प्रवेश न देने की स्थिति में सी.बी.एस.ई. प्रावधानों तथा बाल कल्याण समिति के अधिकारों के अंतर्गत विद्यार्थियों को मानसिक प्रताडना संबंधी प्रावधानों के अंतर्गत आपके विरूद्ध विधि संगत कार्यवाही की जावेगी।