कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने लगाये गये स्टाल
उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पथरहठा एवं सेमडारी मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्ज्वला योजना एवं बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से आसानी से कीटनाशक दवाईयों एवं उवर्रक का छिड़काव खेतों में किया जा सकता है।