कलेक्टर की अध्यक्षता में स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतिम प्रकाशन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक मे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक मे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 585 है जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 271 मतदान केंद्र तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 314 मतदान केन्द्र शामिल है। जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों से फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 के लिए प्राप्त 10500 दावे आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है । 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओ की संख्या 7864, 90 मानपुर मे युवा मतदाताओ की संख्या 8271 है । इसी तरह 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी मतदाताओ की संख्या 1587, 90 मानपुर मे पीडब्ल्यूडी मतदाताओ की संख्या 2122 है। 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओ की संख्या 2931, 90 मानपुर मे 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओ की संख्या 3113 है । अंतिम प्रकाशन की स्थिति में जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 478646 है । जिसमें 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के 116523 पुरूष मतदाता, 112107 महिला मतदाता तथा दो अन्य , 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के 128429 पुरूष मतदाता एवं 121585 महिला मतदाता शामिल है । सर्विस वोटर की संख्या 226 है । बैठक में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सवालो का जवाब भी दिया गया ।