हमारा घर-हमारा विद्यालय के संदर्भ में रेडियो स्कूल कराये प्रारंभ : कलेक्टर

(सुनील मिश्रा) -9755476196
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने राज्य शासन द्वारा कोविड-19 की परिस्थितियो में शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने हेतु विद्यार्थियो को पाठय पुस्तक पर आधारित नियमित शिक्षण सुविधा घर पर उपलब्ध कराने हेतु शिक्षको को निर्देश जारी किये गए है। हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत कक्षा 01 से 05 तक के विद्यार्थियो को प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक व सायंम् 05 बजे से 5:30 बजे तक रेडियो आरंभ किया गया है। इसी प्रकार कक्षा 06 से 08 तक के विद्याथिर्यों को दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक टी.व्ही कक्षा का प्रसारण किया जाएगा। इस कड़ी में शिक्षको व विद्यार्थियो के बीच सतत सम्पर्क द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु कलेक्टर ने शिक्षको को निर्देश जारी किये है। जारी निर्देश में कहा गया है कि, विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों को कार्यक्रम से जोडऩे हेतु संकुल स्तर पर सभी सीएसी द्वारा कक्षावार व्हाट्सएप गु्रप बनाए गए थे जिनके माध्यम से पिछले 08 माह से नियमित रूप से विद्यार्थियों तक सामग्री पहुंचाई जा रही है, सभी शिक्षकों को निर्देशित करें कि पूर्व से स्थापित संकुल स्तर के व्हाट्सएप गुप के अतिरिक्त अब अपनी कक्षा के विद्यार्थियों हेतु अलग से व्हाट्सएप गुप बनाए जाएं जिसमें कक्षा के स्मार्ट फोन रखने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को शामिल किया जाए यह कक्षा बार व्हाट्सएप ऐप गु्रप संकुल स्तर के गु्रप के पूरक गु्रप होंगे जिससे प्रत्येक विद्यार्थियों तक पहुंचाने का एक अतिरिक्त माध्यम बनेंगे,सभी शिक्षक कक्षावार व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से नियमित रूप से राज्य द्वारा संकुल स्तर के डिजीलेप गु्रप पर भेजी जाने वाली सामग्री शेयर करने के साथ-साथ अपने स्तर से बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित गतिविधियां करने प्रश्नोत्तरी के प्रयोग से प्रश्नों के समाधान खोजने उनके उत्तर लिखने का अभ्यास करने व गृह कार्य की जांच व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से करने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे शिक्षकों व विद्यार्थियों की बीच नियमित रूप से संपर्क एवं संवाद बनाया जा सके, इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी या अभिभावक जिनके पास पूर्व में व्हाट्सएप मोबाइल नहीं था अथवा जिनका नंबर बदल गया है को भी डिजीलेप अंतर्गत पूर्व में स्थापित संकुल स्तर के ग्रुप कक्षावार बनाए जा रहे गु्रप में जोडऩा सुनिश्चित करेंगे तथा निर्देश दिए हैं कि रेडियो स्कूल एवं डिजीलेप सामग्री तक पहुंच बनाने का प्रयास कर सकते हैं।