मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा 6 जुलाई को रोड शो एवं कार्यकर्ता के साथ करेंगे
मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा 6 जुलाई को रोड शो एवं कार्यकर्ता के साथ करेंगे बैठक
कटनी ॥ कटनी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही चुनाव प्रचार उतना ही जोर पकड़ रहा है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद विवेक तनखा कटनी में दिनांक 6 जुलाई को कांग्रेस महापौर प्रत्याशी स्रेहा खंडेलवाल के समर्थन में लोगों से मिलेगे और रोड शो एवं कार्यकर्ता बैठक करेंगे। होटल TGS में साथ 11.30 पर पत्रकार वार्ता के उपरांत 12 बजे गणेश चौक कटनी से रोड शो प्रारम्भ होगा।