महापौर निवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

महापौर निवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
शहर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
कटनी। कटनी प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सांसद बीडी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष, विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ महापौर प्रीति संजीव सूरी के निवास पर पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने महापौर श्रीमती सूरी के निवास पर प्रभारी संगठन संजय साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी,शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, बहोरीबंद विधायक प्रणय पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, राम रतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ सुरेश सोनी, प्रवीण बजाज पप्पू भैया की मौजूदगी में शहर की आवश्यकता के अनुसार विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी से मुलाकात की।