जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 प्रथम सत्र में 70.68 और द्वितीय सत्र में 69.72 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

0

जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 प्रथम सत्र में 70.68 और द्वितीय सत्र में 69.72 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण


कटनी।। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की जिले में रविवार को आयोजित परीक्षा को निष्पक्ष,  पारदर्शी,  ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का अधिकारियों नें औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्रों सरस्वती श्री विष्णु वेद हायर सेकेंडरी स्कूल , सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस स्टेण्ड, सिलिकोबाइट कटनी डिग्री कॉलेज के.डी.सी एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल माधव नगर कटनी में रविवार को संयुक्त राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में 70.68 और द्वितीय सत्र में 69.72 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
डिप्टी कलेक्टर एवं एस़.डी एम ढ़ीमरखेड़ा विवेक गुप्ता ने बताया कि रविवार को आयोजित जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 1668 नामांकित परीक्षार्थियों मे से प्रथम सत्र में 1179 परीक्षार्थियों उपस्थित रहे जबकि  489 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। इस प्रकार परीक्षार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 70.68 रहा। जबकि द्वितीय सत्र में 1163 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 505 अनुपस्थित पाए गए इनकी उपस्थिति की प्रतिशत 69.72 फीसदी रहा।जिले में रविवार को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा प्रातः 10 से 12 व अपरान्ह  2ः15  से  4ः15 की दो पालियों में आयोजित कराई गयी।
परीक्षा के व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिये श्री अवि प्रसाद के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत औचक निरीक्षण कर संचालित परीक्षा गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा तथा परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed