स्टेशन सलाहकार समिति ने दिया सुझाव अमृत भारत योजना में स्टेशन का किया जा रहा नवीनीकरण

जीपीएम। पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन में प्रतिवर्ष अमरकंटक भ्रमण के लिए हजारों यात्री आते हैं। इनमें देशी और विदेशी भी होते हैं।इन यात्रियों की लिये योग्य सुविधाएं स्टेशन में उपलब्ध कराई जायें। स्टेशन सलाहकार समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री वेदचन्द जैन की अध्यक्षता में संपन्न समिति की बैठक में स्टेशन के विस्तार,सुविधाओं के संबंध में सुझाव दिये गये।
स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों की गुणवत्ता निम्न हैं जबकि रेलवे के निर्माण अपनी उच्च गुणवत्ता के लिये जाने जाते थे। सदस्यों ने मांग रखी कि स्टेशन के महत्व को ध्यान में रख स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री गाड़ियों का ठहराव पेण्ड्रारोड में दिया जाना चाहिए। यह स्टेशन गौरेला नगर में स्थित है और गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला का मुख्यालय है। अतः स्टेशन का नाम गौरेला किया जाना चाहिए।अंग्रेज शासकों द्वारा की गई भूल सुधार कर स्टेशन गौरेला होना सर्वथा उपयुक्त होगा।
समिति ने सुझाव दिया कि निर्माणाधीन पेण्ड्रारोड कोरबा रेल लाइन पर रेल यातायात आरंभ हो जायेगा।इस मार्ग पर माल व यात्री गाड़ियों का परिचालन होगा। अतः अस्थाई बने प्लेटफार्म नं चार -पांच को स्थाई व सुविधा युक्त बनाये जाने से जंक्शन रेल स्टेशन पर रेल संचालन में सुविधा होगी। अमरकंटक आने वाले हजारों श्रद्धालुओं परिक्रमा वासियों के ठहरने और रुकने के लिये एक पृथक रैन बसेरा बनाया जाये। शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का विस्तार कर पेण्ड्रारोड से चलाया जाये। इन सुझावों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये। प्लेटफार्म पार करने के लिये एक नवीन चौड़ा रेम्प युक्त फुट ओवरब्रिज बनाए जाने का सुझाव भी बैठक में दिया गया।टिकट व आरक्षण के लिये नगद राशि से भी टिकट आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायें, क्योंकि ग्रामीण यात्री डिजीटल लेन देन नहीं कर पाते। इस अवसर पर समिति के सदस्य मुकेश दुबे अध्यक्ष नगर पालिका गौरेला, संजय गुप्ता, ठाकुर राम प्रकाश सिंह,कमल नयन मिश्रा प्राचार्य डीएवी स्कूल गौरेला व प्रमोद कुमार नगाइच मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बिलासपुर,संजीत कुमार पासवान मुख्य स्टेशन प्रबंधक,तोरण साहु, वाणिज्य निरीक्षक पेण्ड्रारोड उपस्थित थे।