लगे प्रतिमा,हों खेल मैदान का नामकरण वरिष्ठ अधिवक्ता खेल प्रेमी स्वर्गीय सुधाकर चतुर्वेदी जी (मुन्नू भैया) की प्रतिमा लगाने के साथ नामकरण के लिए वरिष्ठ पार्षद ने विधायक को लिखा पत्र

0

लगे प्रतिमा,हों खेल मैदान का नामकरण
वरिष्ठ अधिवक्ता खेल प्रेमी स्वर्गीय सुधाकर चतुर्वेदी जी (मुन्नू भैया) की प्रतिमा लगाने के साथ नामकरण के लिए वरिष्ठ पार्षद ने विधायक को लिखा पत्र
कटनी।। नगर पालिक निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अधिवक्ता मौसूफ अहमद बिट्टू ने स्थानीय विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि गत 15 अगस्त 2024 को कटनी खेल प्रेमियों की आन बान शान और समस्त कटनी खेल जगत के मसीहा के रूप में स्थापित सीनियर एडवोकेट श्री सुधाकर चतुर्वेदी जी मुन्नू चौबे (मुन्नू भैया) जी का अकस्मात निधन हो गया है। जिनके निधन से सभी वर्ग स्तब्ध हो गए विशेषकर खेल जगत खेल प्रेमी इस वज्रपात को लेकर चिंतनीय हैं. ऐसी स्थिति में हर वर्ग से एक मांग निकलकर सामने आ रही है. की निर्माणधीन सिविल लाइन स्थित प्लेग्राउंड में स्वर्गीय सुधाकर चतुर्वेदी जी की प्रतिमा की स्थापना की जानी चाहिए साथ ही हॉकी खेल मैदान का नाम भी सुधाकर चतुर्वेदी हॉकी खेल मैदान के नाम से किया जाना चाहिए. क्योंकि पूर्व से लेकर वर्तमान तक स्वर्गीय चतुर्वेदी जी ने ग्राउंड और खेल के अस्तित्व की लड़ाई लड़ी और उसे जीवन पर्यंत तक जीवित रखा साथ ही खेल के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किये। अतः इस प्रकार की मांग लगभग हर समाज से आ रही है जिस पर अनुरोध किया की इस मांग को स्वीकार करते हुए इसकी कार्यवाही आगे की ओर सम्पादित करें और सभी वर्गों और विशेष कर खेल प्रेमियों खेल जगत की भावनाओं का सम्मान करें.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed