कोरोनावायरस से बचने के लिए वॉलिंटियर आने जाने वाले लोगों को कुकर से दिला रहे हैं भाप

0

अनूपपुर |जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे के मार्गदर्शन में अमलाई कालरी वॉलिंटियर द्वारा कुकर और पाइप की मदद से भाप मशीन तैयार की है और अमलाई दुर्गा मंदिर चौक पर लोग भाप ले रहे हैं

कोरोना संक्रमण के दौर मैं मैदानी अमला मैदान में हैं संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में खुद को बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ नियमित रूप से भाप भी लेना है इसी को देखते हुए अमलाई कॉलरी वॉलिंटियर द्वारा अमलाई दुर्गा मंदिर चौक से गुजरने वाले मैदानी अमले के कर्मचारियों के लिए भाप लेने की व्यवस्था की गई है

हर्ब्स की स्टीम लेने का बढ़ा क्रेज

एक तरफ जहां कुछ लोग केवल सादे पानी की भाप ले रहे हैं तो कुछ लोग विक्स, संतरे और नींबू के छिलके, लहसुन, टी-ट्री ऑइल, अदरक, नीम की पत्तियों जैसी हर्ब्स को पानी में मिलाकर उसकी भाप ले रहे हैं। क्योंकि ये सभी हर्ब्स ऐंटिमाइक्रोबियल होती हैं, इसलिए लोगों को लगता है कि, ये वायरस को खत्म करने में ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैं।

भाप मशीन वा उसकी व्यवस्था में वॉलिंटियर मयंक सिंह , संजय शुक्ला, निर्भय राय, रवि विश्वकर्मा, मयूर सिंह, नौशाद खान, अंकित पांडे, आकाश पासवान, मनीष चौहान, राज गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed