विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था शुरू, अतिक्रमण हटाकर यातायात हुआ सुगम
विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था शुरू, अतिक्रमण हटाकर यातायात हुआ सुगम
कटनी।। शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम व सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं निगमायुक्त के मार्गदर्शन में विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित की गई है। पिछले दिनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर एरिया में अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सुधार के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों के तहत शनिवार, 8 दिसंबर 2025 को संबंधित टीम द्वारा अभियान चलाकर पार्क परिसर से अतिक्रमण हटाया गया और पार्किंग हेतु स्थान को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया गया। कार्यवाही के दौरान दोपहिया वाहनों के लिए चूने की सफेद आउटलाइन बनाकर निश्चित पार्किंग स्लाट तैयार किए गए। इसके बाद वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा कराया गया, जिससे परिसर में प्रवेश और निकासी का मार्ग स्पष्ट हो गया।
इस पहल से स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की उम्मीद है। अब दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की आवाजाही पहले से कहीं अधिक सहज होगी, अनावश्यक जाम की समस्या कम होगी और विश्वकर्मा पार्क क्षेत्र का यातायात अधिक अनुशासित रूप से संचालित हो सकेगा। पार्क के आसपास घूमने आने वाले नागरिकों को भी पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था से राहत मिलेगी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नए पार्किंग सिस्टम की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। यदि कहीं दोबारा अव्यवस्थित पार्किंग या अतिक्रमण की स्थिति बनती है, तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि व्यवस्था निरंतर प्रभावी बनी रहे। प्रशासन का यह सुधारात्मक कदम शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन की दिशा में सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें शहर की भीड़भाड़ कम करने में सहायक सिद्ध होंगी।