नियम विरुद्ध ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई
नियम विरुद्ध ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई
कटनी ॥ शहर में धमाचौकड़ी मचाने वाले नियम विरुद्ध ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई ! जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करने वाले नियम विरुद्ध ऑटो चालकों की लगाम कसनें की कवायद की गई ! कुछ समय तक तो असर दिखा लेकिन बाद में स्थिति वही ढाक के तीन पात हो गई। शहर की यातायात व्यवस्था चौपट करने वाले ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी द्वारा नियम विरुद्ध चल रहे ऑटो चालकों पर चालानी कार्रवाई की। शहर की यातायात व्यवस्था बिगाडऩे में सबसे ज्यादा भूमिका ऑटो चालकों की है। ऑटों चालक द्वारा मनमानी तरीके से चौराहों पर जाम लगाना, वर्दी न पहना, गैर जिम्मेदार तरीके से ऑटो चलाना, ज्यादातर चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस न होना आदि शामिल है। उसी के मद्देनजर मंगलवार कों कोतवाली थाना तिराहे पर चेकिंग लगाकर तथा नो पाकिंग जोन में नियम विरुद्ध खड़े आधा सैकड़ा ऑटों को जब्त किया गया। यातायात पुलिस थाने ले जाकर ऑटों चालकों के रिकार्डों की जांच की। अवैध तरीके से चलने वाले ऑटो और अन्य वाहनों के खिलाफ चक्रव्यूह चला कर राजस्व वसूल किया।