वित्तीय अनियमितता पर सख्त कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल निलंबित, पेंशन–जीपीएफ भुगतान में गड़बड़ी उजागर
वित्तीय अनियमितता पर सख्त कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के लेखापाल निलंबित, पेंशन–जीपीएफ भुगतान में गड़बड़ी उजागर
कटनी।। स्वास्थ्य विभाग में वित्तीय अनियमितता और शासकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही के एक गंभीर मामले में कलेक्टर आशीष तिवारी ने कड़ा कदम उठाया है। बहोरीबंद अस्पताल में पदस्थ रहे तत्कालीन प्रभारी लेखापाल एवं वर्तमान में जिला अस्पताल में पदस्थ राहुल मिश्रा (सहायक ग्रेड-3) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह कार्रवाई बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। शिकायत में सामने आया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल, बहोरीबंद से सेवानिवृत्त एएनएम श्रीमती सावित्री देवी वर्मा को उनकी पेंशन, जीपीएफ राशि एवं अन्य स्वत्वों का भुगतान उनके खातों में प्राप्त नहीं हुआ। कलेक्टर के निर्देश पर कराई गई त्वरित जांच में आरोप सही पाए गए।
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि तत्कालीन प्रभारी लेखापाल राहुल मिश्रा ने अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नियमानुसार नहीं किया और म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए वित्तीय अनियमितता तथा गंभीर लापरवाही बरती। इसे पदीय दायित्वों के प्रति घोर उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(2) के तहत निलंबन का आदेश जारी किया।
निलंबन अवधि के दौरान संबंधित कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। साथ ही इस अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कटनी निर्धारित किया गया है।