धान खरीदी केन्द्रों में अमानक धान की खरीदी और अवैध परिवहनों पर कड़ी चौकसी , अमानक धान की शिकायत पर प्रशासन ने की औचक जांच, कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की जांच कार्रवाई, अन्नपूर्णा, सेंट्रल वेयरहाउस, हिंद एनर्जी वेयर हाउस में मिली अमानक धान

0

धान खरीदी केन्द्रों में अमानक धान की खरीदी और अवैध परिवहनों पर कड़ी चौकसी , अमानक धान की शिकायत पर प्रशासन ने की औचक जांच, कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की जांच कार्रवाई, अन्नपूर्णा, सेंट्रल वेयरहाउस, हिंद एनर्जी वेयर हाउस में मिली अमानक धान

कटनी ॥ शासन की सर्व प्राथमिकता वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सफलता पूर्वक हो इसके लिए प्रशासन एकदम सख्त हो गया है। उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में धान उपार्जन केंद्रों में मनमानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी और कर्मचारियाें को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश हैं। इसी श्रंखला में जिले में हो रही समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी पर अमानक स्तर की धान खरीदी की लगातार आ रही शिकायतों के चलते कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों नें आकस्मिक निरीक्षण किया जिस पर कई जगह कमियां और विसंगतियां सामने आई हैं। जिस पर जाँच की करवाई की गई । दूसरे जिलों से धान यहां पर लाकर किसानों के पंजीयन में बेचे जाने का अंदेशा पर रविवार की देरशाम कलेक्टर द्वारा कराई गई तीन वेयर हाउसाें की औचक जांच से हुआ है। तीन केंद्रों में बड़ी मात्रा में अमानक धान मिली है व सेंट्रल वेयर हाउस में सतना जिले के मैहर से धान लोड ट्रक जब्त हुआ है, जिसे केंद्र प्रभारियों द्वारा यहां पर खपाने के लिए मंगाया गया था। जांच टीम ने ट्रक जब्त कर लिया है। अन्नपूर्णा, सेंट्रल वेयर हाउस व हिंद एनर्जी वेयर हाउस में अमानक धान मिली है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर अवि प्रसाद के पास जिले के कुछ केंद्रों में अमानक धान खरीदी किए जाने की शिकायत पहुंची। जिसे संज्ञान में लेते हुए रविवार शाम कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए। कटनी प्रभारी एसडीएम महेश मंडलोई के नेतृत्व में तहसीलदार एनएन त्रिपाठी, नान प्रबंधक नरसिंह पवार, वेयर हाउस जिला प्रबंधक वायएस सेंगर आदि की टीम गठित करा जांच शुरू की गई है। जांच टीम चाका बायपास के समीप स्थित अन्नपूर्णा वेयर हाउस पहुंची। यहां पर भारी मात्रा में अमानक स्तर की धान मिली है। वेयर हाउस के अंदर और केंद्र में भी अमानक धान मिली है। अमानक धान के सेंपल खाद्य विभाग ने लिए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed