सख्त चेतावनी………यदि किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो होंगी कड़ी कानूनी कार्रवाई….. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 असामाजिक तत्वों पर कोतवाली पुलिस का शिकंजा…

सख्त चेतावनी………यदि किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो होंगी कड़ी कानूनी कार्रवाई…..
शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 असामाजिक तत्वों पर
कोतवाली पुलिस का शिकंजा…
कटनी।।आगामी होली एवं रमजान पर्व के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है। इनमें 44 निगरानीशुदा बदमाश एवं पुराने अपराधी शामिल हैं। इन सभी को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई और सख्त चेतावनी दी गई कि यदि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन स्वयं कोतवाली थाने पहुंचे और सभी पकड़े गए बदमाशों को लाइन में खड़ा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि होली एवं रमजान के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव या अपराध में उनकी संलिप्तता पाई गई तो कठोर दंड भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि वे शहर के बाहर आने-जाने की सूचना पहले पुलिस को दें और अपने आसपास होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अपराध प्रभावित क्षेत्रों में दबिश दे रहे हैं। इसी क्रम में रंगनाथ, कुठला और कोतवाली इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को आश्वस्त किया गया कि पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि हमारा उद्देश्य होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। अपराधियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे अपराध की दुनिया को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटें अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।