लगातार हो रही कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप*

संतोष कुमार केवट
अनुपपुर-भालूमाड़ा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतेरा टोला की तरफ से रेत लोड ट्रैक्टर की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई जिस पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा एचएस शुक्ला द्वारा फुनगा चौकी के स्टाफ के साथ नदी से रेत आने की सूचना पर पतेरा टोला कच्ची रोड में एक ट्रैक्टर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें चालक विपिन मिश्रा पिता रामलाल मिश्रा 41 वर्ष निवासी बम्हनी के कब्जे से स्वराज ट्रैक्टर जिसमें अवैध रूप से रेत लोड था को जप्त किया गया और हिरासत में लिया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 379 कायम कर खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है और अग्रिम कार्यवाही खनिज विभाग को भेजी गई है।