कैंपस बंद की अफवाहों के बीच दूसरे दिन भी जारी रहा विद्यार्थी परिषद का धरना प्रदर्शन

0

शहडोल। पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को शासन द्वारा प्रदत्त मूल सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है, जिसके लिए निरंतर अखिल भारतीय परिषद ने गुरूवार से विश्वविद्यालय के पुराने कैंपस गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया है, आज दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय में एबीव्हीपी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे। शहडोल में बंद की अफवाहों का लाभ लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कैंपस आने से रोकने का प्रयास किया फिर भी छात्र कैंपस आकर धरना में बैठे। एबीव्हीपी ने विश्वविद्यालय परिसर नवलपुर के लिए बस सुविधा, यातायात सुरक्षा व पुलिस चौकी के साथ कॉमन कैंपस, फ़ीस बढ़ोत्तरी, वेबसाइट, पुस्तकालय, छात्रावास खोलने,कैंटीन चालू करने, व विश्वविद्यालय में लगे सुरक्षा गार्डों का वेतनमान बढाया जाने की मांग रखी है। एबीव्हीपी का यह कहना है कि उपर्युक्त सभी माँगें त्वरित प्रभाव से पूर्ण की जाएँ, अन्यथा छात्रों का आक्रोश फूटा तो अगले चरण में आंदोलन निश्चित ही उग्र रूप धारण करेगा। धरना-प्रदर्शन में अभाविप के मनोज यादव,अरुणेन्द्र पाण्डेय, सौरभ द्विवेदी, डॉक्टर सिंह मार्को, शिवम वर्मा, आकाश कुशवाहा, उत्कर्ष द्विवेदी, अभिषेक यादव, कपिल गुरु, वात्सलय जैसवाल, सौरभ उरमलिया, प्रियांशु त्रिपाठी, हिमांशु पाण्डेय, मनीष चौरसिया, पुष्पराज सिंह मार्को, हर्ष त्रिपाठी, उतेश गर्ग, शुभम भट्ट, शिवानी वर्मा, प्रियदर्शिनी गुप्ता, दिव्यांका त्रिपाठी, आयुष शुक्ला, शिवेंद्र मरावी किशन अवस्थी, दुर्गेश पासवान, रणविजय सिंह आदि छात्र-छात्राएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed