विद्यार्थी परिश्रम से हर मंजिल को पा सकते है : कमिश्नर

शासकीय ग्रंथालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के दिये मार्गदर्शन
शहडोल। कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा है कि कोई विद्यार्थी किसी से कम नहीं है, प्रयास और परिश्रम कर वह भी
आईपीएम, आईएएस बन सकते है। विद्यार्थियों को बड़ा सपना देखना चाहिए, कड़ा परिश्रम करना चाहिए और सपने
को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिश्रम से हर मंजिल को पा सकते है। कमिश्नरर
श्री शर्मा मंगलवार को शासकीय ग्रंथालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिये मार्गदर्शन दे
रहे थें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के लिए जुनुन और टैलेंट की जरूरत है जीवन में आगे
बढऩे के लिये आत्मविश्वास होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के
लिये कड़ी मेहनत करें और उत्साह के साथ आगे बढ़े।
कमिश्नर ने कहा कि बालिकाओं को अध्ययन कॉल में आरबीसी का ध्यान रखना चाहिए, शरीर में हिमोग्लोाबिन का
स्तर अच्छा होना चाहिए। उन्होंने समझाइश देते हुए कहा कि शरीर में हिमोग्लोबिन की पर्याप्त मात्रा बनाये रखने के
लिये हरी सब्जियों का भरपूर उपयोग करें, पोषणयुक्त भोजन करें, सीजनल फलों का सेवन करें, पर्याप्त व्यायाम करें
तथा घर भी काम करें। कमिश्नर ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल होने के लिये विद्यार्थियों का शारीरिक रूप से
स्वास्थ्य होना आवश्यक है। कमिश्नर ने इस दौरान छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर चर्चा की तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं
में सफल होने के टिप्स भी दिये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र सहित अन्यर
अधिकारी उपस्थित थें।