महाविद्यालय के अंदर आन्दोलन और ज्ञापन का छात्र-छात्राओं नें जताया विरोध तिलक महाविद्यालय में राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप से छात्र-छात्राओं के अध्ययन हों रहे प्रभावित,NKJ थाने को शिकायती पत्र देकर की महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व कार्यवाही की मांग
महाविद्यालय के अंदर आन्दोलन और ज्ञापन का छात्र-छात्राओं नें जताया विरोध
तिलक महाविद्यालय में राजनीतिक पार्टियों के हस्तक्षेप से छात्र-छात्राओं के अध्ययन हों रहे प्रभावित,NKJ थाने को शिकायती पत्र देकर की
महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था व कार्यवाही की मांग
कटनी!! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में NKJ थाने पहुंच कर छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय में राजनैतिक आन्दोलन एवं ज्ञापन सम्बन्धी कार्यों के सम्बन्ध में विरोध जताया है.अभाविप की नगर मंत्री ज्योत्सना सोनी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं कों राजनैतिक पार्टियों के द्वारा जबरदस्ती बैनर पोस्टर पर कार्य करने का काम देती है.साथ ही जबरदस्ती पार्टी के अंदर काम करने के लिए उन पर दबाव बनाया जाता है । उक्त विषयों की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं ने NKJ थाना प्रभारी नीरज दुबे कों एक शिकायती आवेदन देकर महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और महाविद्यालय परिसर के अंदर राजनीतिक पार्टियों की दखलअंदाजी करने वालों के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की है.पत्र में उल्लेख है कि शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी जिले का एक मात्र छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय है, जहां विद्यार्थी अध्ययन एवं शिक्षा संबंधी कार्य करने एवं अपने उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए आते है । परंतु शासकीय तिलक महाविद्यालय के अंदर अनेकों राजनीति पार्टिया विद्यार्थियों के साथ जबरदस्ती पार्टियों का बैनर पोस्टर पर कार्य करने का काम देती है साथ ही जबरदस्ती पार्टी के अंदर काम करने के लिए उन पर दबाव बनाया जाता है । वह कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता के नाम पर महाविद्यालय की पार्किंग एरिया, कैंपस के अंदर अभद्रता की जाती है. परंतु महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती. जो की चिंताजनक है। अभाविप के द्वारा कड़ी कार्यवाही एवं महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की ।