श्री बजरंग कटायेघाट मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

0

श्री बजरंग कटायेघाट मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
कटनी।। श्री बजरंग कटायेघाट मेले मे विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा रोचक खेलकूंद प्रतियोगिता, ज्ञानवर्धक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वहीं मेला परिसर में संवेदनशील और प्रेरणादाई फिल्म निल बटे सन्नाटा का भी प्रदर्शन किया गया जिसे नालंदा स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया। फिल्म की सराहना करते हुए प्रेरणादाई बताया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भी निगम पार्षदों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर मेला परिसर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। महापौर ने कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगी आयोजनों से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। महापौर श्रीमती सूरी ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा इस वर्ष मेला आयोजन को लेकर विभिन्न नवाचार किये जा रहे है। आकर्षक साज सज्जा के बीच आज ओपन शो के माध्यम से प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद फिल्म का प्रदर्शन से यह संदेश प्रसारित किया गया कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती। व्यक्ति अपने दृढ़ संकल्प और मनोबल से हर मुकाम हासिल कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान महापौर एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन भी किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित
अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नोडल अधिकारी मेला , सहायक नोडल अधिकारी , सहायक यंत्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों व भारी संख्या में छात्र छात्राओं, नागरिकों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि मेले के दौरान विभिन्न दुकानों के साथ ही शासकीय योजनाओं एवं स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी के अलावा सेल्फी स्टैंड एवं विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed