विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
शहडोल। पंडित एस. एन. शुक्ला विश्विद्यालय के कृषि संकाय के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थित एग्री क्लीनिक बीज उत्पादन समिति बीज प्रक्रिया केंद्र और शासकीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। बीज प्रक्रिया केंद्र में विद्यार्थियों की मुलाकात भानु प्रताप सिंह पूर्व कृषि विशेषज्ञ से हुई, जिन्होंने विद्यार्थियों को एक अच्छे बीज के गुण के साथ बीज के प्रकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही बीज को खेत में उगने से लेकर बीज प्रक्रिया केंद्र तक लाने की छोटी-छोटी बारीकियों के बारे में बताया। बीज सहकारी समितियों में बीज उत्पादन के लिए पंजीयन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। प्रक्रिया केंद्र में स्थित ग्रेडर तथा ग्रैविटी सेपरेटर मशीनों की कार्यप्रणाली के बारे में तो बताया। साथ ही उसे क्रियाशील रूप में बच्चो को दिखाया की कैसे बीज के पूरे लॉट में से अच्छे दाने के बीजों को अलग किया जाता है। विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को बड़ी सहजता से समझाते हुए उनकी भाषा में उत्तर दिया। उसके तदुपरांत उसी प्रांगण में उपस्थित शासकीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में भ्रमण कराया गया, जहां प्रयोगशाला के साइंटिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार राणा ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में उपस्थित उपकरणों की उपयोगिता के साथ उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकरी दी तथा मिट्टी की कृषि में मुख्य भूमिका के साथ उसके स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए सॉल हेल्थ कार्ड के सभी बिंदुओं को अच्छे से समझाया, क्यूंकि सॉल हेल्थ कार्ड को सिर्फ देखने से ही हमारी मिट्टी की अच्छाइयों के साथ कमियों के बारे पता चल जाता है। विद्यार्थियों का यह भ्रमण कृषि विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता प्रजापति के निर्देशन में पूर्ण किया गया, साथ ही कृषि विभाग के शिक्षक डॉ. प्रिया सिंह तथा रामविकाश जायसवाल उपस्थित थे।