छात्रों को मिलेगी जिम की सुविधा : कमिश्नर

0

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सीएसआर मद से एम्बुलेंस क्रय करने के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

(अनिल तिवारी) – 7000362359

शहडोल। कमिश्नर नरेश पाल ने अध्यक्षता शनिवार को कमिश्नर कार्यालय के सभागार में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेडिकल कॉलेज मिलिन्द शिलारकर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में मेडिकल कॉलेज के छात्रावासी छात्रों को छात्रावास में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने सहित छात्रों को जिम की सुविधा भी मुहैया कराने के प्रस्तावो का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में डीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नाम बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज रखे जाने की घोषणा के अनुमोदन एवं नाम परिवर्तन किए जाने का अंगीकरण किए जाने, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रतिवर्ष लिए जाने वाली शुल्क पर निलंब शुल्क नियमानुसार लगाएं जाने का प्रस्ताव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से सबध अस्पताल में गैर आयुष्मान मरीजो से ओपीडी शुल्क 20 रूपये प्रति मरीज लिए जाने तथा सीएसआर मद से चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 2 एम्बूलेंस क्रय किए जाने के प्रस्ताव अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किए गए। बैठक में उक्त सभी प्रस्तावो का चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ऐसे सीनियर रेसीडेन्ट एवं जूनियर रेसीडेन्ट जो विवाहित है एवं आवासीय परिसर में भवन आंवटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किए है ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी को जी-2 ब्लाक आंवटित करते हुए प्रतिमाह 3 हजार रूपये किराया लिए जाने के प्रस्तावो का भी समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकीय परिचारिका सह चिकित्सकीय एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदो पर किसी अन्यत्र महाविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर आने वाले अभ्यार्थी को उनके समान पद पर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आदर्श सेवा नियम में वर्णित प्रावधान के अनुसार प्रतिनियुक्ति प्रदान करने के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इसी प्रकार वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 20 बिस्तरीय एसएनसीयू एवं पीआईयू वार्ड संचालित है। जिसमें प्रतिदिन गंभीर मरीजो का अत्याधिक दबाब रहता है। ऐसे स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध नवनिर्मित अस्पताल भवन में नवीन 10 बिस्तरीय एसएनसीयू का संचालन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। डीन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि जिस हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 10 न्यूनेटल, बैंटीलेटर प्राप्त हो चुके है एवं 04 फोटो थेरपी यूनिट हाइट्स कम्पनी के द्वारा शीघ्र उपलब्ध करायी जा रही है।  एसएनसीयू के संचालन हेतु विद्युत इकाई एवं फायर ऑडिट का कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग में 6 शिशु रोग विशेषज्ञ, 2 सहायक प्राध्यापक एवं 04 सीनियर रेसीडेन्ट, एक आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध है। जिनमें से 04 रोग शिशु रोग विशेषज्ञो तथा एक चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एसएनसीयू में तथा 02 चिकित्सको की ड्यूटी जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू में लगाई जायेगी। उक्त संचालन हेतु लगने वाले आवश्यक दवाईयां कन्ज्यूमेविल एवं अन्य सामग्री की पूर्ति जिला चिकित्सालय तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एवं 2 एम्बूलेंस चालक सहित जिला चिकित्सालय शहडोल से उपलब्ध किए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका सर्वसम्मति से समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। बैठक में अन्य प्रस्तावो का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्राध्यापक मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.एन. टिडके, प्राध्यापक डॉ. नागेन्द्र सिंह, प्राध्यापक डॉ.विक्रांत कबीरपंथी, प्राध्यापक डॉ. के.एस.सी. बोस सहित समिति के अन्य सदस्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed