रिपोर्ट लिखाने के एवज में महिला से उप निरीक्षक ने मांगी रिश्वत

पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
्र्शहडोल। जिले के गोहपारू थाना में पदस्थ उप निरीक्षक महाबली प्रजापति पर महिला शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट एवं गाली-गलौज की रिपोर्ट लिखाने जब वह थाने गई तो उप निरीक्षक ने रिपोर्ट नहीं लिखी और यह कहकर वापस भगा दिया कि कुछ पैसे एवं आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र लेकर आना तब तुम्हारी रिपोर्ट लिखी जायेगी। यह घटना 05 जनवरी की है, इसके बाद शिकायतकर्ता ने 06 जनवरी को शहडोल जिला मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर उक्त आरोप लगाया है। दूसरी तरफ उप निरीक्षक महाबली प्रजापति ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसने कभी किसी से रिश्वत नहीं मांगी है।
पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के मुताबिक गोहपारू थाना अन्तर्गत ग्राम चुहिरी निवासी पिंकी पति बुद्धसेन पनिका, चंद्रवति पति चिंतामणि पनिका एवं राधा पति संतोष पनिका अपने पट्टे आराजी की भूमि पर मकान बनाने के लिये जमीन की सफाई कर रही थी, तभी ग्राम चुहिरी निवासी दयाराम मिश्रा, प्रदीप उर्फ शक्ति मिश्रा के द्वारा जातिगत गालिया देते हुए उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना की रिपोर्ट करने पीडि़त पक्ष जब गया, तब वहां पर उपस्थित उप निरीक्षक प्रजापति द्वारा कहा गया कि तू अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र लाओ, तब हम रिपोर्ट लिखेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पैसा ले आना। शिकायतकर्ता पिंकी पनिका ने बताया कि हम लोगों का आवेदन प्रजापति ने ले लिया, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। दूसरे दिन जब जमीन पर पुन: हम लोग काम करने गये तो आरोपियों ने पुन: अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए हमारे साथ लड़ाई-झगड़ा किया तथा धक्का देकर जमीन में गिरा दिया। महिला ने जब हल्ला मचाया तब उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की गई और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के बाद संवेदनशील एसपी के निर्देश पर उक्त आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। गोहपारू थाना प्रभारी ज्योति सिकरवार द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को समझने की कोशिश की गई। साथ ही थाना प्रभारी ने आरोपियों को कड़ी फटकार भी लगाई है।