सामुदायिक भवन निर्माण बंद होने पर नानि आयुक्त कों सौपा ज्ञापन , कार्य प्रारंभ करने की मांग
सामुदायिक भवन निर्माण बंद होने पर नानि आयुक्त कों सौपा ज्ञापन , कार्य प्रारंभ करने की मांग
कटनी ॥ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में कटनी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन के प्रयासों से बाबा नारायण शाह वार्ड की अनुसूचित जाति के निवासियों की बस्ती में 22 लॉख 93000 रुपए की राशि से एक सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई थी जिसमें नगर निगम द्वारा टेंडर जारी कर कार्य आदेश भी जारी किया गया था। कलेक्टर कटनी ने भूमि को भी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए नगर निगम कटनी को हस्तांतरित किया था।उक्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्षेत्रीय निवासियों के आग्रह पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन द्वारा किया गया था और निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा नगरनिगम पर आरोप लगाया गया है़ ! नगर निगम द्वारा झूठी कार्यवाही करते हुए दूसरी बार पुनः भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से 6 फरवरी 2021 को कटनी प्रवास के दौरान होमगार्ड मैदान से पुनः सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करवा लिया। लेकिन लेकिन कुछ भू माफियाओं की मिलीभगत से और उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कमिश्नर कटनी ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिया कि सामुदायिक भवन निर्माण बंद कर दिया जाए इससे पूरी बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन,श्री गिरीश गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, शिवकुमार जालिम यादव ,राजेश जाटव, श्याम यादव , ओम प्रकाश सकतेल , उमेश सोनखरे, उमेश हथेल, अरविंद महावत,सोहनलाल चौधरी,उमेश चौहान, महेंद्र नाहर, मुकेश चौहान, राजेश सरबारी,राजेश चौहान,राकेश चौहान,अशोक बिरहा, सुनील जुगल,बल्लू अरखेल, राजा सोनखरे,श्रीमती नीतू महावत,छाया हितगेंन,सुनीता सरबारी,पूनम सरबारी, मधु हितगन इत्यादि के नेतृत्व में नगर निगम कटनी का घेराव कर निर्माण को रोकने के लिए विरुद्ध व कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर नगर निगम मुरदाबाद ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे, सामुदायिक भवन लेकर रहेंगे के नारे लगाए और नगर निगम में धरना दिया इस अवसर पर आयुक्त को बुलाकर एक ज्ञापन देकर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई जिस पर आयुक्त ने अविलंब निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्या नगर निगम निगम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से ऊपर हो गई है जो कि निर्माण कार्य को रोकने का काम करती है।