भाड़ी में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ सफल आयोजन, डॉ केके ध्रुव रहे उपस्थित….
गौरेला- मरवाही विधानसभा के पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम भाड़ी में खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव सहित पेंड्रा विकासखंड के राजस्व,महिला व बालविकास वनविभाग,पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग,सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग ,पुलिस विभाग,सहित अन्य विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जहां इस शिविर के माध्यम से आवेदन लेकर लोगो की समस्याओं का निराकारण किया गया वही महिला एवं बालविकास द्वारा शुपोषण कार्यक्रम की भी शुरुवात की गई। भाड़ी में जनसमस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि – “इस तरह के जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन के माध्यम से आमजन सहित जरूरत मंद लोगो को एक ही पंडाल के नीचे विभिन्न विभागों के सबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करना संभव हो जाता है।जिससे जनता का शासन प्रशासन के प्रति विश्वास और प्रागढ़ होता है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि हमारी सरकार जिले के प्रत्येक ग्रामों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि “आम जन को कोई परेशानी न हो इसके लिए इस प्रकार के शिविर का आयोजन शासन प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता है कि जिले के हर ग्राम में रह रहे अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही इस जिले का भी द्रुत गति से विकास हो रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमकुवर श्याम ,पेंड्रा जनपद के अध्यक्ष आशा बबलू मरावी,ग्राम भाड़ी के सरपंच बलदेव वाकरे,जनपद सद्स्य शीतला मरावी,जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, पेंड्रा जनपद के सीईओ, पेंड्रा के बीइओ सहित अन्य खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामीण व आसपास के ग्रामीण जन व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।