अमलाई कालरी स्टेडियम में जनजातीय विभागीय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

0

जनजातीय कार्य विभाग के तत्वावधान में दिनांक 4/9/25 से 6/9/25 तक विभागीय राज्य स्तरीय फ़ुटबॉल बालक/बालिका 19 वर्ष का आयोजन अमलाई कालरी स्टेडियम में किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के 109 खिलाड़ियों के साथ-साथ 29 महिला/पुरूष अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया,प्रतियोगिता का समापन श्री पवन उर्फ़ चीनी पार्षद वार्ड नंबर 7 नगर परिषद बरगबॉ/अमलाई के मुख्य अतिथियों में एवं श्री अमरजीत सिंह उर्फ़ गब्बर समाजसेवी के विशिष्ट अतिथ्य में,साथ ही जिला अनूपपुर के हाकी/फुटबाल संघ के सचिव/सह सचिव जिला अनूपपुर के अलावा चारों क्षेत्रों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे सम्मानिय मंच द्वारा विजेता/उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।और अतिथियों को प्रतियोगिता के प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।बालक वर्ग में विजेता टीम मेजबान पूर्व क्षेत्र उपविजेता दक्षिण क्षेत्र तृतीय स्थान पश्चिम क्षेत्र रहा और बालिका वर्ग में विजेता पूर्व क्षेत्र,और उपविजेता दक्षिण क्षेत्र रहा।इस प्रतियोगिता में चयनित 41 सदस्यीय दल दिनांक 8/9/25 से 12/9/25 तक सिरोंज जिला विदिशा में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी।धन्यबाद।

अमलाई कालरी स्टेडियम में सम्पन्न हुई जनजातीय विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विजेता बने पूर्व क्षेत्र की टीमें

अमलाई (अनूपपुर)। जनजातीय कार्य विभाग के तत्वावधान में अमलाई कालरी स्टेडियम में 4 से 6 सितम्बर 2025 तक राज्य स्तरीय फुटबॉल बालक/बालिका (19 वर्ष वर्ग) प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुँचे 109 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। वहीं 29 महिला एवं पुरुष अधिकारी-कर्मचारी भी प्रतियोगिता के संचालन और प्रबंधन में शामिल रहे।

गरिमामय समापन समारोह

समापन अवसर पर नगर परिषद बरगवां/अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्री पवन उर्फ़ चीनी मुख्य अतिथि के रूप में और इंटर सुहागपुर एरिया के महामंत्री एवं समाजसेवी श्री अमरजीत सिंह उर्फ़ गब्बर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच पर जिला अनूपपुर हाकी एवं फुटबॉल संघ के सचिव, सह सचिव तथा चारों क्षेत्रों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।

प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया तथा मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। खिलाड़ियों के चेहरों पर उत्साह और हौसले की चमक साफ नजर आई।

विजेता टीमें

बालक वर्ग में विजेता रहा मेजबान पूर्व क्षेत्र, उपविजेता दक्षिण क्षेत्र और तृतीय स्थान पश्चिम क्षेत्र ने हासिल किया।

बालिका वर्ग में विजेता बनी पूर्व क्षेत्र, जबकि उपविजेता रहा दक्षिण क्षेत्र।

खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएँ

मुख्य अतिथि पार्षद पवन उर्फ़ चीनी ने कहा कि—
“फुटबॉल जैसे खेल बच्चों को अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की प्रेरणा देते हैं। यहाँ उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह देखकर गर्व होता है। मुझे विश्वास है कि ये युवा आगे चलकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सफल आयोजन के लिए विभाग और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ।”

विशिष्ट अतिथि महामंत्री अमरजीत सिंह (गब्बर) ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान कहा—
“जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों में अपार प्रतिभा है, केवल अवसर देने की जरूरत है। अमलाई में हुआ यह आयोजन खिलाड़ियों को मंच देने के साथ-साथ समाज को भी प्रेरणा दे रहा है। विजेता और उपविजेता सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएँ, और विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई।”

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

इस प्रतियोगिता के आधार पर 41 खिलाड़ियों का दल चयनित किया गया है, जो 8 से 12 सितम्बर तक सिरोंज, जिला विदिशा में आयोजित होने वाली शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।

समारोह के अंत में सभी अधिकारियों और अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed