अपने ही पैसों के लिए भटक रहा सुल्तान
निर्माण के बाद पैसे देने से मुकरा मनीष, कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
(Anil Tiwari+91 70003 62359)
शहडोल। आवास निर्माण कराने के बाद ठेकेदार अपने तय ठेका राशि प्राप्त करने के लिए भटक रहा है, संभागीय मुख्यालय के कलामबाड़ा वार्ड नंबर 22/29 में निवास करने वाले सुल्तान खान पिता स्व. इस्लाम खान ने मनीष लखोटिया के आवास का निर्माण किया, लेकिन अब श्री लखोटिया ठेकेदार सुल्तान खान के द्वारा पैसे मांगने पर उससे विवाद करने के साथ ही उसके निर्माण सामग्री पर कब्जा कर लिया है और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
यह है मामला
फरियादी सुल्तान खान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देते हुए बताया कि मैनें मनीष लखोटिया के आवास का निर्माण कार्य किया है, जिसकी बातचीत हम दोनों के बीच 160 रूपये प्रति वर्गफिट के हिसाब से हुई थी और मेरे द्वारा छत ढाल के दे दी गई, परन्तु मनीष लखोटिया द्वारा मेरे द्वारा किये गये कार्य का भुगतान करने से मना कर रहे हैं, मनीष लखोटिया को भुगतान के लिए बार-बार कहने पर थोड़ा-थोड़ा कुछ पैसा निर्माण के दौरान दिया गया था, लेकिन अब जब छत ढाल दी गी है और हिसाब कर भुगतान करने के लिए कहा तो, निर्माण कार्य में अनेक प्रकार की कमियां निकाल कर पैसा नहीं देने की बात कह रहे हैं और मेरी सेट्रिंग की सामग्री भी रख ली है और विवाद कर पूरे पैसे और सामग्री पर भी अधिकार कर लिए हैं। मुझे एव मेरे परिवारजनों के विरूद्ध थाना में झूठी शिकायत की गई है एवं निरंतर कानूनी प्रताडऩा की धमकी देते हैं। फरियादी ने कप्तान से निर्माण सामग्री एवं बकाया पैसा दिलाने की मांग की है।