सुनील चौरसिया को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि

0

गिरीश राठौर

सुनील चौरसिया को विश्व मानव अधिकार संरक्षण आयोग (वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन) का राष्ट्रीय सदस्य मनोनीत किया गया

अनूपपुर /- वैश्विक स्तर पर मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु कार्य करने वाली अमेरिका स्थित संस्था वर्ल्ड हुमन राइट प्रोटक्शन कमीशन सार्वभौम मानव अधिकार घोषणा पत्र में वर्णित मानवाधिकार के संरक्षण एवं क्रियान्वयन हेतु सदस्य देशों में कार्य करती है। साथ ही सदस्य देशों में मानवाधिकारों के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए तथा जन सामान्य को मानवाधिकारों के प्रति सजग बनाने के लिए विभिन्न प्रयास करती है,

इसी क्रम में मानवाधिकार के मुद्दे पर कार्य करने वाले व्यक्तियों व समूह के साथ नेटवर्क तैयार कर मानवाधिकार को व्यवहारिक रूप देने का कार्य भी करती है। अपने इस कार्य में संस्था स्थानीय स्तर पर अन्य संस्थाओं मीडिया समूह एवं गणमान्य व्यक्तियों के समूहों के साथ गठबंधन कर कार्य करती है।

इसी क्रम में अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में सूचना के अधिकार, श्रमिक अधिकार एवं मानवाधिकारों को जनसामान्य के लिए सुलभ बनाने एवं इसके माध्यम से नागरिकों के मानवाधिकार एवं संबंधित संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित करने के लिए विगत दो दशकों से कार्य कर रहे कोयलांचल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर परिषद डूमरकछार के निर्विरोध पार्षद एवं निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष सुनील चौरसिया को विश्व मानव अधिकार संरक्षण आयोग (वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन) का राष्ट्रीय सदस्य मनोनीत किया गया है, साथ ही डॉक्टर सुनील कुमार चौरसिया के सामाजिक योगदान के लिए वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन कमिशन तथा भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर के द्वारा भाजपा सांसद एवं संसद के एचडीएसी कमेटी के चेयरमैन एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फ्रांसिसको सरदिन्हा के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान हेतु मानद डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गयी।

डॉ.सुनील कुमार चौरसिया के उक्त सामाजिक योगदान एवं मानव डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त होने पर उनके शुभाचितको, मित्र, पत्रकार साथी तथा क्षेत्र की जनता ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है, साथी श्री चौरसिया के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed