पुलिस अधीक्षक ने 14 फरार आरोपियों को पकड़वाने पर किया ईनाम घोषित

wanted grunge round red stamp
(अनिल तिवारी) – 7000362359
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी गोल्ला पिता टभू बैगा उम्र 60 साल निवासी खमरिया कोतवाली के द्वारा श्रीराम रियल स्टेट एण्ड विजनेस सल्यूशन लिमिटेड बी-52 द्वितीय फ्लोर सेक्टर 63 नोयडा कम्पनी के विरूद्व लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर धारा 420,467,468,34 ता.हि. एवं 3-2 मध्यप्रदेश निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम 2000 पंजीबद्व कर आरोपियों की पता तलास के लिये हर सभंव प्रयास किये गए। किन्तु उक्त फरार आरोपी की दस्तायाब नहीं हुए हैं। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी (1) मे निहित शक्तियों का प्रयोग करते किया।
ये है आरोपी
फरार आरोपी संजय सिंह मेवाड़ पिता बहादुर सिंह निवासी फ्लैट नंबर 224 एलआईजी कोदली नई दिल्ली,बबलू प्रजापति पिता सीताराम निवासी गजेंद्र जैन एडवोकेट हाउसिंग बोर्ड श्योपुर,गोपाल मीणा पिता जगन्नाथ निवासी ए/118 3-आरडी फ्लोर लक्ष्मीनगर नई दिल्ली,सुभाष देशमुख पिता साहबराव निवासी 231 श्याम नगर हबीबगंज भोपाल,निर्मल धनेलिया पिता रामचरण निवासी चौधरी कंसलटेशन मुरार ग्वालियर, विजय सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी सुनरिदया रियल स्टेट एवं एलाइटेड लिमिटेड के पीछे एससडीएम हॉस्पिटल रोड ग्वालियर, मोहन कुमार पिता रामचंद्र पटेल निवासी नवादा नंदल देवास, जगदीश मीणा निवासी सुनंदा रियल स्टेट एवं एलाइटेड लिमिटेड लश्कर ग्वालियर, भुवनेश्वर प्रसाद पिता पुनारथ साहू निवासी 359 वार्ड नंबर 52 ईश्वर नगर 8 भारत नगर त्रिलंगा भोपाल, राजेश कुमार पिता मोहनलाल भगत निवासी नेहरू कॉलोनी सीहोर, विक्रम सिंह पिता करण सिंह निवासी 26 सीताराम कॉलोनी भाला का मंदिर ग्वालियर, ज्ञान सिंह पिता मांगीलाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 धमलाधीर सुजालपुर जिला शाजापुर, हेमंत कुमार पिता मोहनलाल भगत निवासी अंबिका प्रेस के पास स्टेशन रोड नेहरू कॉलोनी जिला सीहोर एवं नीरज विश्वकर्मा पिता रामखेलावन विश्वकर्मा निवासी खोल्हाड़ थाना कोतवाली जिला शहडोल को गिरफ्तार करें करेगा या गिरफ्तार कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा उसे प्रस्तावित उद्घोषणा की राशि 2-2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके।