अनंत चतुर्दशी की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

0

अनंत चतुर्दशी की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी दिशा निर्देश
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने थाना कोतवाली परिसर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी की सुरक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश देते हुए उन्हें ब्रीफ किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। चौकसी रखते हुए सतत निगरानी की जाय। जिससे किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को पहले ही रोका जा सके। संवेदनशील स्थानों, जुलूस मार्गों, चौराहों आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम से 24×7 निगरानी सुनिश्चित की जाये।
कटनी पुलिस ने जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में अनंत चतुर्दशी के मौके पर आज गणेश प्रतिमा विसर्जन, जुलूस, और चल समारोह के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की है। पुलिस इन कैमरों के जरिए सभी रूटों परत कड़ी निगरानी रखेगी। इसके अलावा जबलपुर से मिले फोर्स के अलावा होमगार्ड भी तैनात किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र के लिए मूर्ति विसर्जन के लिए विसर्जन स्थलों तक जाने और आने के मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन करने के निर्देश सभी को दिए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रत्येक चौक-चौराहे और विसर्जन के दौरान जुलूस के आगे-पीछे पुलिस की तैनाती की गई है। विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं, जिनमें जीवन रक्षकों की तैनाती, रस्से, नाव, और लाइफ जैकेट आदि शामिल है। पुलिस के द्वारा नागरिकों से अपील भी की गईं है कि वर्तमान में सभी जल स्रोतों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए, विशेष सावधानी बरतें और पानी में न जाएं। विसर्जन पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार करें। विसर्जन स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें। ध्वनि प्रदूषण से बचें और प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार ही डीजे बजाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed