पुलिस अधीक्षक कटनी ने अपने हाथों से ग्राम अमैठा (कैमोर ) में भरी निर्धन और जरूरतमंदों की खाद्यान्न से झोली
पुलिस अधीक्षक कटनी ने अपने हाथों से ग्राम अमैठा (कैमोर ) में भरी निर्धन और जरूरतमंदों की खाद्यान्न से झोली
कटनी ॥ कटनी पुलिस मिशन संबल के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी (भा. पु. से. ) में थाना कैमोर अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमैठा में श्रमधाम विद्यालय परिसर में पहुंचकर अपने हाथों से 130 निर्धन और जरूरतमंद को कैमोर थाने के पुलिस बल और एसीसी कैमोर के अधिकारियों के साथ खाद्यान्न वितरण किया । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी (भा. पु. से. ) के द्वारा कटनी जिले में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लॉकडाउन को झेल रहे निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को घर तक निशुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाए जाने के लिए कटनी पुलिस मिशन सम्बल शुरू किया है । जिसमें जिले के हजारों निर्धन और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में निशुल्क खाद्यान्न सामग्री वितरित की जा चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री (मध्यप्रदेश शासन ) श्री शिवराज सिंह जी ने हाल ही में अपने ट्वीट में कटनी पुलिस का जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का अभियान अत्यंत प्रशंसनीय होना लेख कर सराहना की है ! पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी ने ग्राम वासियों से बातचीत कर टीकाकरण जागरूकता के लिए संबोधित किया और उन्होंने बताया की सभी कोरोना फ्रंट लाइन वारियर ने सही समय पर टीके के दोनों डोज़ लगवाए जिससे वह सुरक्षित होकर समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और आप भी टीका लगवाएं , किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ शिखा सोनी, ए सी सी सीमेंट कैमोर के एचआर हेड श्री एच पी सिंह,
टी आई कैमोर अरविंद जैन, ए सी सी (सी एस आर) हेड श्रीमति एनेट विश्वास, ए सी सी सिक्योरिटी चीफ नीरज सिंह , शरद सिंह , थाना कैमोर से सहायक उपनिरीक्षक वंश गोपाल पांडे , प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , के, के शुक्ला , चंद्रभान विश्वकर्मा , आरक्षक शिव अचल सनिल ने मिलकर करीब 130 निर्धन एवं जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित किया। उल्लेखनीय है कि खाद्यान्न सामग्री का वितरण थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान पूर्वक स्टॉल लगाकर किया गया । पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मयंक अवस्थी ने कार्यक्रम में खाद्यान्न वितरण के दौरान वास्तविक निर्धन एवं जरूरतमंदों के चयन से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और निर्धनों को उनके गरिमा और सम्मान के साथ कैमोर थाना क्षेत्र में किए जा रहे खाद्यान्न वितरण की मुक्त कंठ प्रशंसा की एवं टीआई कैमोर अरविंद जैन को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की एक एस. ओ. पी. बनाकर प्रस्तुत करें जिससे आगे होने वाले कार्यक्रमों में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जा सके। इसी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय ने श्री मयंक अवस्थी जी ने विद्यालय परिसर में उपस्थित अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया एवम वृक्षों की देखभाल नियमित रूप से किए जाने हेतु निर्देशित किया ।