पथराडी पिपरिया के खरीदी केन्द्र मे पर्याप्त बारदानो की पूर्ति
पथराडी पिपरिया के खरीदी केन्द्र मे पर्याप्त बारदानो की पूर्ति
कटनी ॥ एस डी एम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ने तहसील बहोरीबंद के धान खरीदी केन्द्र पथराडी पिपरिया मे वारदाने के अभाव मे प्रभावित खरीदी की सूचना को तत्काल संज्ञान मे लेकर पर्याप्त मात्रा मे बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। एस डी एम श्री सिसोनिया ने बताया है कि पथराडी पिपरिया सहित सभी धान खरीदी केन्द्रों मे आवश्यकता नुसार वारदाने पहुंचा दिए गये है।सभी खरीदी केन्द्रों मे धान की खरीदी सुचारू रूप से जारी है।