पीडीएस दुकानों का जेएसओ सें होंगा सर्वे करें 7 दिवस के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश जारी ।सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संबंधित विभागों की समीक्षा आयोजित
पीडीएस दुकानों का जेएसओ सें होंगा सर्वे करें 7 दिवस के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश जारी ।सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संबंधित विभागों की समीक्षा आयोजित
कटनी -पीडीएस दुकानों का जेएसओ सें होंगा सर्वे करें 7 दिवस के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश जारी ।सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संबंधित विभागों की समीक्षा आयोजित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में पब्लिiक डिस्ट्रीब्यूशन की स्थिति ठीक नहीं है। व्यवस्था को ठीक करें और संबंधितों को एससीएन जारी करें। पीडीएस दुकानों का जेएसओ सर्वे करें और 7 दिवस के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। बुधवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संबंधित विभागों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिये। बैठक में पीडीएस के तहत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की विस्तृत समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होने बैठक में कहा कि दिव्यांगजनों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाये, इसके लिये कार्ययोजना बनायें।बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश देते हुये कहा कि पीडीएस की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित करें। साथ गोदाम से दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिये की जा रही व्यवस्था में सुधार करें। सही समय पर दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही इसकी पोर्टल में समय पर जानकारी भी दर्ज की जाये। श्री मिश्रा ने ट्रकचिट जनरेट की स्थिति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों यह निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिये जेएसओ की ड्यूटी लगाकर उनके माध्यम से वेरीफाई कराया जाये। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कुल संचालित 472 उचित मूल्य की दुकानों
द्वारा लॉगिन रिपोर्ट का भी परीक्षण किया।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जिले के समस्त पीडीएस दुकानों के संचालकों, जेएसओ और एसडीएम का एक ग्रुप बनाकर खाद्यान्न गोदाम से दुकानों तक पहुंचाने की गतिविधि की मॉनीटरिंग के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने खाद्याान्न के ट्रान्सपोर्टेशन, ट्रान्सपोर्टर्स का भुगतान, खाद्यान्न का आवंटन, अतिरिक्त आवंटन एवं वितरण, सीएम हेल्पलाईन, वन नेशन-वन कार्ड, अन्न उत्सव सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा की। साथ ही आवश्यक निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, एमपी वेयरहाउसिंग, नान सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।