स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: कंकाली मंदिर परिसर में हुआ सामूहिक श्रमदान ,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया प्रेरक संदेश

0
शहडोल। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” अभियान ने अब जनआंदोलन का रूप ले लिया है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम अंतरा स्थित ऐतिहासिक कंकाली मंदिर परिसर में “एक दिन, एक साथ, एक घंटा सफाई अभियान” के तहत सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की अलख जगाई गई।
इस विशेष अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, शहडोल संभाग की आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, जिला पंचायत की सीईओ सौम्या आनंद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी हाथों में झाड़ू, फावड़ा और तगाड़ी लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई में जुटे। उनकी इस सक्रिय भागीदारी ने आमजन को गहरा संदेश दिया कि जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं श्रमदान करते हैं, तो समाज में स्वच्छता की भावना स्वतः प्रबल हो जाती है।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह बने प्रेरणा स्रोत
इस अभियान में सबसे अधिक सराहना कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को मिली। उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर मंदिर परिसर को साफ किया और लोगों को समझाया कि “निरोगी जीवन का आधार स्वच्छता है। यदि हम अपने घर, आंगन और गांव-शहर को स्वच्छ रखेंगे तो बीमारियां स्वतः दूर रहेंगी। हर नागरिक को यह जिम्मेदारी समझनी होगी कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उनकी सादगी और संवेदनशील कार्यशैली ने गांववासियों और श्रद्धालुओं को प्रभावित किया। लोगों ने कहा कि कलेक्टर साहब का श्रमदान करना हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
विधायक और आयुक्त का संदेश
विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केवल अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। हर व्यक्ति को स्वच्छता नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
शहडोल संभाग की आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता ने भी साफ शब्दों में कहा कि  स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना होगा। घर से लेकर मोहल्ले और गली तक हर जगह सफाई रखी जाएगी तो समाज का चेहरा स्वतः बदल जाएगा। उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने और कचरे को निर्धारित स्थल पर डालने का आग्रह किया।

सामूहिक प्रयास बना उदाहरण
इस श्रमदान कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सौम्या आनंद, जनपद पंचायत सोहागपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक मंडावी, स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक दिनेश मिश्रा, कंकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच-पंच, सचिव, दुकानदार, श्रद्धालु और सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
आमजन ने की तारीफ
ग्रामीणों का कहना था कि आज का यह दृश्य अभूतपूर्व रहा। बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि जब हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान करते हैं, तो यह हमें भी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करता है। बच्चों और युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कलेक्टर सहित अधिकारियों की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed