यातायात अमले की सक्रियता से बाजार का दिन दिखा व्यवस्थित
प्रभारी खुद कर रहे बाजार के दिन हालत को दुरूस्थ
अनूपपुर। जिले में इस वर्ष के अंदर यातायात के दो प्रभारियो का बदलाव किया जा चुका है, जिसमें हर प्रभारीयों की कार्य करने की शैली अलग-अलग देखने को मिली। हाल ही में पदस्थ यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा जो पहले उमरिया जिले में पदस्थ थे वो ऑफिस में कम सडको पर ज्यादा देखने को मिलते है। आए दिन सडको पर उतर बाजार की हालत को दुरूस्थ करने में लगे रहते है जिसका असर आज जिले के सबसे संकीर्ण माहौल वाले बाजार में भी देखने को मिल रहा है, जहा कभी बाजार में छोटे से छोटे वाहनो को आवागमन करने में परेशानिया होती थी वही आज वाहन चालको को बाजार में कम परेशानियो का सामना करना पड रहा है, इतना ही नही बुधवार को भी प्रभारी ने सडको पर रखे दुकानदारो के सामान को दुकान की गरिमा में रखने की समझाईस दी है अन्यथा दुकानदारो पर चालानी कार्यवाही भी की जा सकती है।
बाजार के दिन आवागमन हुआ सुगम
यातायात प्रभारी के द्वारा लगातार व्यवस्था को दुरूस्त करने बाजार क्षेत्र के भ्रमण के साथ व्यापारियों को हिदायत देते हुए अतिक्रमणमुक्त कराने खुद सडको पर प्रतिदिन दिखाई देते है, यही कारण है कि बुधवार के दिन बाजार क्षेत्र में आवागमन सुगम दिखाई दिया, बाजार जाने वाले लोगों को आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए नये यातायात प्रभारी बुधवार के दिन बाजार में खुद निकल कर व्यापारियों को समझाइश देते नजर आये तांकि हर सप्ताह बाजार में आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पडे।