गौरेला के टेबल टेनिस खिलाड़ी नेशनल टूर्नामेंट खेलने जाएंगे। सभी गोल्ड मेडल से सम्मानित हुए।
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
जीपीएम -नगर गौरेला के बच्चों ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेबल टेनिस ,दुर्ग में भाग लिया, जिसमें 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बच्चों ने स्वर्ण पदक जीते हैं।
ये सभी बच्चों ने बिलासपुर संभाग का नेतृत्व किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के चार अन्य संभाग को परास्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस खेलने के लिए अग्रसर हुए हैं।
1 शिवराज सिंह राजपूत/राकेश राजपूत गोल्ड मेडल🥇 (स्वामी आत्मानंद स्कूल (सेमरा) गौरेला (U19)
2 ठाकुर शिवेश सिंह/घनश्याम ठाकुर गोल्ड मेडल 🥇(स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा, गौरेला) (U19)
3युवराज सिंह राजपूत/ राकेश राजपूत (स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा गौरेला) 🥇medal (U17)
4अक्षत नामदेव/ संतोष नामदेव (स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा गौरेला)Gold medal 🥇 (U17)
5अनंत मिश्रा/ राजेश मिश्रा -(आत्मानंद स्कूल सेमरा गौरेला)Gold 🥇 medal (U17)
6 आदित्य सोनी/अशोक सोनी (सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला) 🥇 गोल्ड मेडल ( U 14)
7 मो उजैर खान/ मो जबीं खान (अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला) (U 14)
जिसमें से स्वामी आत्मानंद स्कूल (सेमरा ) गौरेला के दो बच्चे, सरस्वती शिशु मंदिर एक बच्चे, का अमिता शिक्षा निकेतन एक बच्चे चयन राष्ट्रीय स्तरीय शालेय टेबल टेनिस क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
1.शिवराज राजपूत 12th
2.युवराज राजपूत 8th
3.आदित्य सोनी
4.उजैर खान
सभी होनहार गौरेला के भविष्य को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।🙏💐