अनियमितता बरतने वालों पर करें सख्त कार्यवाही – विधायक श्री पाठक, विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने विकास कार्यों का किया रिव्यू
अनियमितता बरतने वालों पर करें सख्त कार्यवाही – विधायक श्री पाठक, विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने विकास कार्यों का किया रिव्यू
कटनी – बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विजयराघवगढ़ जनपद में हो रहे विकास कार्यों का रिव्यू किया। समीक्षा बैठक जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विधायक श्री पाठक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चोरी, बेईमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। विधानसभा क्षेत्र में समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। हम गुणवत्ता से समझौता किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे।बैठक में प्रत्येक पात्र क्षेत्रीय व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने की बात भी विधायक श्री पाठक ने प्राथमिकता से उठाई। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कैम्प लगाकार आयुष्मान कार्ड बनवायें। आयुष्मान कार्ड के निर्माण में लगने वाले शुल्क के भुगतान में यदि समस्या हो तो उसका भुगतान हम अपनी विधायक निधि से करने को तैयार हैं। हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड हो और संबल योजना में पंजीयन हो। रिव्यू मीटिंग में मनरेगा, डीएमएफ, विधायक निधी, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन, भवन संनिर्माण, स्वसहायता समूह, सहित विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पंचायत की प्रधान ममता पटैल, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे भी मौजूद रहे।बैठक में विधायक श्री पाठक ने लंबित ग्राम पंचायतों की जांचों को पूर्ण करने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जर्जर ग्राम पंचायत भवनों के स्थान पर नवीन ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण की बात कही। साथ ही निर्माण कार्यों के मूल्यांकन में आनाकानी करने वाले उपयंत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये। वॉटर शेड मिशन के कार्यों की जांच कराने के निर्देश भी बैठक में विधायक श्री पाठक ने दिये।अन्न उत्सव के तहत पात्र हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न का वितरण सही रुप से हो। इसमें कोई गफलत ना हो, यह बात भी बैठक में विधायक श्री पाठक ने प्राथमिकता पर रखी। उन्होने कहा कि गरीबों के खाद्यान्न में गफलत करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। डूब प्रभावित क्षेत्र की सड़कों के निर्माण को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश विधायक ने दिये।बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग के अमले को संचालित समस्त योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी तत्परता के साथ काम करें। कार्य में किसी भी तरह की कोताही ना बरतें। शासन हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। पदीय दायित्वों में उदासीनता ना बरती जाये। कार्य में विलंब नहीं होना चाहिये। नहरों के सुदृढ़ीकरण से किसानों को मिले लाभ का डॉक्युमेन्टेशन भी करें। इस दौरान बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, एसडीएम प्रिया चन्द्रावत, सीईओ जनपद विजयराघवगढ़ प्रभा तेकाम, सीईओ जनपद बड़वारा ज्ञानेन्द्र मिश्रा, उदयराज सिंह चौहान, लालजी मिश्रा, मनीष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।