अवैध ओपन बार की शिकायत को संज्ञान में लेकर दिए जांच के निर्देश.बरगवां एवं सुभाष चौक में अहाता संचालित नही

अवैध ओपन बार की शिकायत को संज्ञान में लेकर दिए जांच के निर्देश.बरगवां एवं सुभाष चौक में अहाता संचालित नही
कटनी ॥ आधी रात शटर के नीचे से बिक रही शराब, बरगवां में बना अवैध ओपन बार संबंधी जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी आर.के.बघेल को मामले की जॉच कर तत्काल निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बरगवां एवं सुभाष चौक में अहाता संचालित नही
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक सहित स्टाफ द्वारा कंपोजिट मदिरा दुकान बरगवां बी पहुचकर जांच करने पर कंपोजिट मदिरा दुकान के बगल में स्थित भवन में अहाता संचालित होना नही पाया गया, जिसका विधिवत पंचनामा बनाया जाकर कंपोजिट मदिरा दुकान बरगवां बी के आसपास भी निरीक्षण के दौरान अहाता संचालित नही होना पाया गया। कंपोजिट मदिरा दुकान बरगवां बी के स्वीकृत अभिकर्ता संजीव शंकर सिंह से मदिरा दुकान में लगे कैमरों से वीडियो एवं फुटेज प्राप्त कर अवलोकन के दौरान शिकायत स्थल पर अवैध ओपन बार संचलित होने संबंधित स्थल के रात्रि एवं अन्य समय पर विधिवत रूप से ताला बंद होना पाया गया। कंपोजिट मदिरा दुकान सुभाष चौक के रात्रि गश्त करने पर कंपोजिट मदिरा दुकान का निर्धारित समय अनुसार बंद होना पाया गया जिसका भी विधिवत पंचनामा बनाया गया है। खबर में प्रेषित छायाप्रति का अध्ययन करने पर पाया गया कि जो प्रकाशित छायाप्रति वित्तीय वर्ष 2022-23 का है। जिसमे उक्त समय कंपोजिट मदिरा दुकान सुभाष चौक का लायसेंसी माँ चंडीनिर्माण कंपनी हटा था किन्तु वर्तमान समय पर कंपोजिट मदिरा दुकान का छायाप्रति प्राप्त किये जाने पर उक्त छायाचित्र में व्रर्तमान लाईसेंसी की मदिरा दुकान संबंधी सम्पूर्ण जानकारी अंकित प्रदर्शित हो रही है। आबकारी विभाग द्वारा कंपोजिट मदिरा दुकान सुभाष चौक के लाईसेंसी संदीप जैसवाल को कंपोजिट मदिरा दुकानों को निर्धारित समय अवधि पर ख़ोले जाने एवं बंद किये जाने तथा मदिरा का विक्रय निर्धारित समय अवधि में ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।