कलेक्टर ने बिलहरी में स्व-सहायता समूह वेयरहाउस कर्मचारियों के बीच मारपीट की वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दिए जांच के निर्देश .स्व-सहायता समूह को आवंटित उपार्जन केंद्र किया निरस्त,किसानों की सुविधा के लिए कृष्णा वेयरहाउस ने बनाया नया खरीदी केंद्र
कलेक्टर ने बिलहरी में स्व-सहायता समूह वेयरहाउस कर्मचारियों के बीच मारपीट की वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दिए जांच के निर्देश
.स्व-सहायता समूह को आवंटित उपार्जन केंद्र किया निरस्त,किसानों की सुविधा के लिए कृष्णा वेयरहाउस ने बनाया नया खरीदी केंद्र
कटनी- कलेक्टर अवि प्रसाद ने किसानों की सुविधा और किसान हित में निर्णय लेते हुए रीठी तहसील के जन शिक्षण स्व-सहायता समूह बिलहरी द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र को निरस्त करते हुए बिलहरी स्थित कृष्णा वेयरहाउस में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तिलगवां तृतीय केंद्र संचालित करने का आदेश जारी किया है। दरअसल पर जन शिक्षण स्व-सहायता समूह बिलहरी द्वारा अमन वेयर हाउस में संचालित उपार्जन केंद्र में स्व-सहायता समूह के कर्मचारियों द्वारा अमन वेयरहाउस एवं प्रखर वेयरहाउस मालिक के साथ मारपीट किए जाने संबंधी वायरल हुई वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने जांच पूर्ण होने तक प्रखर एवं अमन वेयरहाउस में किसी भी प्रकार का भंडारण प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही श्री प्रसाद ने शिक्षण स्व-सहायता समूह को आवंटित उपार्जन केंद्र तत्काल निरस्त कर दिया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच हेतु समिति गठित कर दी है। इस जांच समिति में तहसीलदार रीठी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग, जिला प्रबंधक एनआरएलएम, एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रीठी को शामिल किया गया है। इसके अलावा किसानों की सुविधा के मद्देनजर स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र के स्थान पर बिलहरी स्थित कृष्णा वेयरहाउस में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तिलगवां तृतीय केंद्र संचालित करने के आदेश जारी कर दिया है।