घर से लापता हुई नाबालिग को त्वरित कार्रवाई कर चंद घंटो में कैमोर पुलिस ने कोतमा जिला अनूपपुर से किया दस्तयाब

0

घर से लापता हुई नाबालिग को त्वरित कार्रवाई कर चंद घंटो में कैमोर पुलिस ने कोतमा जिला अनूपपुर से किया दस्तयाब

कटनी ॥ कैमोर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के गत दिवस दोपहर में अचानक घर से बिना बताए चले जाने की रिपोर्ट पर टी. आई. कैमोर अरविंद जैन ने पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं साइबर सेल , कटनी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को विशेष टीम भेजकर कोतमा जिला अनूपपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है । नाबालिग बालिका ने दस्तयाब होने पर महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी पन्द्रे को दिए कथन में बताया कि स्मार्टफोन रखने की बात पर से मामा ने bडांट डपट की थी, जिससे नाराज होकर वह घर से निकलकर कोतमा तक पहुंच गई थी । नाबालिग बालिका की मां के द्वारा थाना कैमोर में बच्ची के अचानक लापता होने की सूचना दिए जाने पर टी .आई. कैमोर अरविंद जैन के निर्देशन में तत्काल प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक शिव एवं महिला आरक्षक भावना तिवारी की टीम के द्वारा साइबर सेल की मदद से बच्ची का लोकेशन लेते हुए कैमोर से जिला अनूपपुर में कोतमा पहुंचकर बच्ची को दस्तयाब कर साथ में लाकर मां को सौंपने का सराहनीय कार्य किया गया है। नाबालिग बालिका की मां ने पुलिस में रिपोर्ट करने के चंद घंटों में इतनी दूर से बच्ची को ढूंढ कर ला कर वापस देने पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए थैंक्यू कैमोर पुलिस कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed