विश्वविद्यालय में प्रतिभा खोज पखवाड़े का हुआ समापन

0

 

100 विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया

शहडोल। पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के कौशल विकास विभाग की प्रभारी डॉ. ममता प्रजापति ने प्रतिभा खोज पखवाड़े का आयोजन किया, जिसका समापन गत दिवस संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 35 विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किया गया। यह पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया गया, प्रथम चरण दिसंबर में समाप्त हुआ। द्वितीय चरण 20 जनवरी में समाप्त हुआ। अंतिम चरण की प्रतियोगिताओं में रंगोली, गायन, वादन, नृत्य, फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग तथा आदिवासी फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं के विजेता रंगोली जिसका विषय था नई सदी का भारत के विजेता मिनहाज अली, अफरीदी रहमान, संयुक्त रूप से प्रथम, पूजा सोंधिया रमेश कुमार संयुक्त रूप से द्वितीय तथा अर्चना वर्मन तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में वर्तिका सेन प्रथम, जसवीन सिंह बग्गा द्वितीय, शिवम भगत तृतीय स्थान पर रहे। तबला वादन में उदित पांडे ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस पखवाड़े के अंतिम चरण में अंतिम दिवस आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता महिला वर्ग के विजेता खुशी पांडे प्रथम, सुचिता तिवारी द्वितीय, दिशा सिंह बघेल तृतीय रहे। एकल नृत्य पुरुष वर्ग में आकाश प्रजापति तथा राकेश पट्टा ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी। समूह नृत्य प्रतियोगिता में सुमित कोल तथा सुंदरम कोल (कृषि विज्ञान) प्रथम स्थान पर रहे, द्वितीय स्थान पर रचना सिंह सरिता सिंह, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से दो समूह रहे, जिसमें रुचि वर्मा तथा समूह एवं अंजली पटेल तथा समूह रहे। फैंसी ड्रेस में गांधीजी के संदेशों का वाचन करते हुए रामराज जायसवाल प्रथम, राजेश्वर कुमार राज द्वितीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आदिवासी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आकाश प्रजापति प्रथम, सावित्री बैगा द्वितीय, शिवेंद्र प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में स्नेहा उरमालिया, रुचि वर्मा, सरिता सिंह, रचना सिंह, सपना बैगा, दीपाली चौथा, नीलम पटेल, प्रभाती पटेल, खुशी बर्मन तथा हेमराज पाव ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर रामशंकर का सफल मार्गदर्शन रहा।

कार्यक्रम में प्रो. प्रमोद पांडे, प्रो. अमित निगम, प्रो महेंद्र भटनागर, प्रो.मनीषा तिवारी, डॉ. उमा सिंह , डॉ. राधा सिंह , डॉ. मौसमी कर, डॉ. वंदना राम, योगिता बसाने, अमरीन अहमद, प्रियता दास तथा दर्शक दीर्घा में बड़ी संख्या में उत्साही विद्यार्थी उपस्थित रहे। कौशल विकास प्रभारी डॉ. ममता प्रजापति ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

**********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed