शासकीय हाई स्कूल कंचनपुर में प्रतिभाओं को मिला सम्मान
रिलायंस फाउंडेशन ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर और छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शासकीय हाई स्कूल कंचनपुर में एक प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने पिछले सत्र में अच्छे अंकों के साथ अपनी कक्षाएं उत्तीर्ण कीं। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बच्चों को बैग, सोलर लाइट और उपयोगी अध्ययन सामग्री प्रदान की।
समारोह में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य ने स्वागत भाषण के साथ की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में उनका आत्मविश्वास भी मजबूत करते हैं। रिलायंस फाउंडेशन के अधिकारियों ने संबोधन में बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया।
पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए नए उत्साह और ऊर्जा का स्रोत है। कई छात्र-छात्राओं ने भावी लक्ष्यों के बारे में बताते हुए यह भरोसा जताया कि आगे भी वे इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों ने फाउंडेशन द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और इसे बच्चों के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ ने रिलायंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रहेगी। समारोह ने न केवल मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान दिया बल्कि अन्य छात्रों को भी उत्कृष्टता की राह पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी।