तपस्या ग्रुप ने थाना कैमोर से रवाना कर लाेकार्पित की सेवा के लिए एक नई एंबुलेंस

0

तपस्या ग्रुप ने थाना कैमोर से रवाना कर लाेकार्पित की सेवा के लिए एक नई एंबुलेंस

कटनी ॥ विगत 3 वर्षों से कैमोर नगर में कार्यरत स्वयंसेवी संगठन तपस्या ग्रुप ने आज थाना कैमोर में टीआई अरविंद जैन एवं पुलिस स्टाफ एवं मीडिया बंधुओं के समक्ष नगर के लिए एक नई एंबुलेंस का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोकार्पण किया । उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की इस आपदा के समय लंबे समय से एक एंबुलेंस की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसको समझते हुए तपस्या ग्रुप कैमोर के संस्थापक एवं अध्यक्ष मनीष नबैत एवं ग्रुप के सदस्यों एवम टी आई अरविंद जैन , प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, नागरिकगण आश्चर्य तिवारी, विवेक दुबे , उस्मान खान , सनिल सोनी, अंशुल तिवारी के द्वारा प्राप्त आर्थिक सहयोग से नई एंबुलेंस सेवा का प्रारंभ किया है । जिसमें एंबुलेंस वाहन क्रमांक एम. पी. 20 डी ए 18 15 को हरी झंडी दिखाकर नगर में सेवा हेतु रवाना किया गया, तपस्या के अध्यक्ष मनीष ने बताया कि मोबाइल नंबर 8085707973 मोबाइल नंबर 9993871565 मोबाइल नंबर 8085775210 पर कोई भी नागरिक काल कर एंबुलेंस की सेवा ले सकता है जो गरीब एवं असहाय लोगों के लिए निशुल्क होगी एवं समर्थ व्यक्ति को ईंधन एवं ड्राइवर की पेमेंट करना होगा । कार्यक्रम के दौरान तपस्या ग्रुप के जय रजक , अनिल सिंह , राजू विश्वकर्मा , कुमारी श्रुति शुक्ला एवं साधना विश्वकर्मा एवम मीडिया बंधु राजा दुबे एवं गुलशन चक्रवर्ती उपस्थित रहे । टी . आई. कैमोर अरविंद जैन ने तपस्या ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय में कैमोर नगर में बीमार व्यक्तियों को विजयराघवगढ़ और कटनी इलाज हेतु अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत ही सराहनीय सेवाएं एंबुलेंस द्वारा दी जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed