मिशन स्कूल पेंड्रारोड में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

0

gpm-मिशन 3o मा० शाला पेन्ड्रारोड, में 5 सितंबर

शिक्षक दिवस, नव नियुक्त प्र. प्राचार्य, सुनील श्रीवास के निर्देशन और छग शासन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान, समारोह,” के तत्वाधान, मे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, कार्यक्रम में शाला के सेवानिवृत शिक्ष‌को को आमंत्रित किया गया, शाला के कक्षा 9वी से 12वी के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम शिक्षिका श्रीमती एस. बी. लाल के मार्गदर्शन पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वी और 11वी के छात्रो द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा “भारत के राष्ट्रपति डॉक्टर श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रो के द्वारा कविता, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुति दी गई। नव नियुक्ति प्र प्राचार्य द्वारा, शाला के सेवा निवृत्त शिक्षको श्री. पी. के राय सर जी का सम्मान, शौल और श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया। छात्रो द्वारा शाला के शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारिया का सम्मान पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम पर उपस्थित मुख्य अथिति शाला के सेवानिवृत शिक्षक, और शाला के शिक्षक गए और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। छात्रों के लिए आशीर्वाद वचन नव नियुक्त प्र- प्राचार्य और शिक्षको द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed