शिक्षक संघ ने सेवानिवृति पर किया विदाई समारोह का आयोजन

शहडोल। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लालजी तिवारी द्वारा दी गई बताया गया कि के.पी. मिश्रा पूर्व जिला सचिव मध्य प्रदेश शिक्षक संघ शहडोल हाई स्कूल झारा में विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ। 31 जनवरी को जयसिंह नगर ब्लॉक के झारा स्कूल में कमला प्रसाद मिश्रा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयसिंहनगर क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथियों में सनत कुमार पांडे, पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष परशुराम द्विवेदी, पूर्व संभाग अध्यक्ष प्रांतीय सचिव महेंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रांतीय सचिव संभागीय अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला अध्यक्ष लालजी तिवारी, जिला सचिव विनोद सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल जैसवाल, तहसील अध्यक्ष ओ.पी. तिवारी, लल्लन प्रसाद तिवारी, विपिन द्विवेदी, इसके साथ विद्यालय परिसर में विद्यार्थी के अलावा 200 से 300 के बीच में शिक्षकों एवं ग्रामीण जन उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में विधायक द्वारा शिक्षकों के प्रति अपना समर्पण का भाव व्यक्त किया एवं श्री मिश्रा के उज्जवल भविष्य जीवन की कामना की तथा सनत पांडे, परशुराम द्विवेदी, महेंद्र त्रिपाठी, अनिल सिंह, अरुण मिश्रा, लालजी तिवारी, विनोद सिंह, विपिन द्विवेदी, दिवाकर तिवारी, भावेंद्र त्रिपाठी प्रजापति सहित अन्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा श्री मिश्रा के बारे में अपने भाव रखें। कायक्रम का संचालन शिक्षक श्री त्रिपाठी के साथ अध्यक्ष लालजी तिवारी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन गांव के जनप्रतिनिधि भगवती मिश्रा के द्वारा किया गया।