मन्दिर समर्पण अभियान की बैठक सम्पन्न

0

करकेली। ग्राम पंचायत घुलघुली हनुमान मंदिर में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान उपखंड घुलघुली बैठक का आयोजन किया गया, जहां राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि राम मंदिर अयोध्या में बन रहा, भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के बारे मे बताया गया एवं निधि समर्पण की योजना बनाई गई। बैठक में मुख्य रूप से पवन त्रिपाठी जिलामंत्री विश्वहिन्दु परिषद , सूरज सिंह बघेल प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर करकेली, मनीष सोनी प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल , मोतीलाल गुप्ता, ईश्वरदीन सिंह उपसरपंच, विजय सोनी, हरिहर सिंह राठौर,टेकम सिंह, कृष्णपाल सिंह,दुर्जन सिंह, रामबदन प्रजापति, रोशन लाल कोठार, होमचन्द प्रजापति परसेल, लखन सिंह नयागांव, ललन सिंह राजपूत, संतोष सिंह राणावत सकरवार, हर्षिता गुप्ता जरहा आदि कई रामसेवक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed