नगर के विभिन्न वार्डो में 1.18 करोड रूपये से अधिक राशि से डामरीकरण कार्य की निविदा आमंत्रित
नगर के विभिन्न वार्डो में 1.18 करोड रूपये से अधिक राशि से डामरीकरण कार्य की निविदा आमंत्रित
कटनी।। केन्द्र एवं राज्य शासन के सहयोग से नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर नगर के चहुंमुखी विकास हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों को गति प्रदान करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे के कुशल निर्देशन में नागरिकों के सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम कटनी द्वारा विभिन्न पांच स्थलों में 1 करोड़ 18 लाख 26 हजार 632 रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य हेतु केंद्रीयकृत प्रणाली में पंजीकृत ठेकेदारों से निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा की अंतिम तिथि 14 जुलाई है तथा कार्य पूर्ण करने की समय-सीमा भी निर्धारित की गई है। जिन वार्डों में डामरीकरण का कार्य कराया जाना है उनमें वीर सावरकर वार्ड स्थित संत नगर चैराहा संतोषी माता मंदिर मार्ग में 20 लाख 66 हजार रुपये एवं संत नगर कॉलोनी मे मंगल नगर चौराहा से मां दुर्गा मार्ग में 19 लाख 91 हजार 946 रूपये का कार्य शामिल है। इसी तरह गुरूनानक वार्ड में हनुमान मंदिर से पेट्रोल पंप तक 22 लाख 62 हजार 600 रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य कराया जायेगा। जबकि विवेकानंद वार्ड मे साउथ स्टेशन के पास से गोस्वामी जी के घर तक एवं पूर्व पार्षद के घर से सुरेश गुप्ता के घर से लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर तक 38 लाख 81 हजार 631 रूपये की लागत से डामरीकरण का कार्य कराया जायेगा। वहीं आचार्य कृपलानी वार्ड में निरंकारी भवन मुख्य मार्ग से हीरानंद रोहरा के घर से होते हुए गोधू डेयरी तक 16 लाख 24 हजार 455 रूपये की लागत से डामरीकरण का कार्य कराया जायेगा।